
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, राहत कार्यों की समीक्षा
देहरादून/21 सितम्बर 2025। मसूरी विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित गांवों का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ितों से मुलाकात की और राहत कार्यों की समीक्षा की। मंत्री जोशी ने फुलेत, भैंसवाड़ गांव, छमरोली, सिल्ला, सरखेत, तिमलीमान सिंह और सरोना-सुवाखोली मार्ग सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री, फल, जूस और आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए और भरोसा दिलाया कि सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है। मंत्री ने ग्राम पंचायत फुलेत के भैंकलीखाला गांव में प्रभावित ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित राहत व आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सड़कें शीघ्र बनें, जनता को हो राहत: जोशी
मंत्री गणेश जोशी ने सरोना-सुवाखोली मार्ग सहित अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पुनर्निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किए जाएं, ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही कठिनाइयों से जल्द निजात मिल सके।
प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन
मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने में जुटी है। “प्रभावितों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पानी, बिजली, स्वास्थ्य और संचार सेवाएं शीघ्र बहाल की जाएं।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी
इस दौरान मंत्री के साथ जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, मंजीत रावत, PMGYS के मुख्य अभियंता संजय कुमार पाठक, तहसीलदार चमन सिंह सहित लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, पेयजल, कृषि, उद्यान, पशुपालन विभागों के अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।