
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत करणपुर व सरदार पटेल मंडल में रक्तदान शिविर का आयोजन, 91 युवाओं ने किया रक्तदान
देहरादून, 21 सितंबर 2025।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के करणपुर मंडल एवं सरदार पटेल मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाना और समाज को सेवा भावना से जोड़ना रहा।
रक्तदान शिविर में राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर, एवं राजपुर विधायक श्री खजान दास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन किया और उनके सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि:
“देश को विकसित भारत के सपने की ओर ले जाने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सेवा पखवाड़े में रक्तदान जैसे प्रयासों से यह सिद्ध होता है कि युवा पीढ़ी न केवल राष्ट्र निर्माण में भागीदार है, बल्कि समाज सेवा को भी प्राथमिकता देती है।”
इस शिविर में करणपुर मंडल से 40 तथा सरदार पटेल मंडल से 51 युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से दर्जाधारी मंत्री श्रीमती मधु भट्ट, विनोद उनियाल, श्याम अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष ओम कक्कड़, संकेत नौटियाल, राहुल लारा, आशीष शर्मा, अवधेश तिवारी, सौरभ शर्मा, सरदार पटेल मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा, पार्षद वंशिका सोनकर, मीनाक्षी मौर्य, महिपाल सिंह, मनोज कंबोज, अजय, संजू गुप्ता, रेखा निगम, हितेश चौधरी, रवि राठौर, सुंदरेश्वर ठाकुर, शिखा वशिष्ठ, राज डिमरी, ऐश्वर्या खंडूरी, सुरेश प्रसाद, प्रमोद दत्ता, नवीन पांडे, गोविंद सिंह, अभिषेक सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि “स्वस्थ युवा ही स्वस्थ राष्ट्र का आधार होते हैं। रक्तदान न केवल ज़रूरतमंदों के जीवन को बचाने का माध्यम है, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक भी है।”