उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखण्ड का सैनिक कल्याण मॉडल बना राष्ट्रीय प्रेरणा, स्कॉच अवार्ड से हुआ सम्मानित

उत्तराखण्ड सैनिक कल्याण विभाग को स्कॉच अवार्ड 2025, भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम को मिली राष्ट्रीय मान्यता

नई दिल्ली/देहरादून, 20 सितम्बर 2025।
उत्तराखण्ड सरकार के सैनिक कल्याण विभाग को पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए चलाई जा रही भर्ती पूर्व प्रशिक्षण योजना की सफलता पर राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 20 सितम्बर 2025 को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।

पुरस्कार माननीय प्रधानमंत्री जी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष प्रो. एस. महेंद्र देव और स्कॉच डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष समीर कोचर द्वारा प्रदान किया गया। राज्य सरकार की ओर से यह सम्मान निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अमृत लाल ग्वारी ने प्राप्त किया।

पूर्व सैनिकों के आश्रितों को निःशुल्क प्रशिक्षण, बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार

राज्य सरकार द्वारा संचालित यह भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों में पूर्व सैनिकों के आश्रितों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करता है, ताकि वे सेना, अर्धसैनिक बलों और अन्य सुरक्षा सेवाओं में भर्ती की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

इस प्रशिक्षण में पूर्व सैनिक स्वयं प्रशिक्षक की भूमिका निभाते हैं, जो युवाओं को अनुशासन, शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा की तैयारी और साक्षात्कार तकनीक जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। इस पहल के माध्यम से अब तक बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के युवा रोजगार प्राप्त कर चुके हैं, और कई युवा रक्षा सेवाओं में चयनित भी हुए हैं।

राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को मिला राष्ट्रीय मंच पर सम्मान

उत्तराखण्ड के सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी ने इस उपलब्धि पर विभाग को बधाई देते हुए कहा,

“यह सम्मान न केवल विभाग की कार्यकुशलता का परिणाम है, बल्कि हमारी सरकार की उस प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है, जो वह पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए रखती है।”

वहीं, सचिव सैनिक कल्याण श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि विभाग लगातार पूर्व सैनिकों के पुनर्वास और उनके आश्रितों के सशक्तिकरण हेतु स्थायी और प्रभावी योजनाओं पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्कॉच अवार्ड से विभाग की योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति और सराहना मिली है।

✅ मुख्य तथ्य:

सम्मानित योजना: भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम

पुरस्कार: स्कॉच अवार्ड 2025

स्थान: इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली

सम्मान ग्रहणकर्ता: ब्रिगेडियर अमृत लाल ग्वारी

लाभार्थी: पूर्व सैनिकों के आश्रित युवा

प्रशिक्षण के क्षेत्र: शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार तैयारी

लाभ: सैकड़ों युवाओं का सेना/अर्धसैनिक बलों में चयन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button