उत्तराखंडदेहरादून

फेसलेस, पेपरलेस, कैशलेस सिस्टम ‘ईज-एप’ को स्कॉच अवार्ड में प्लेटिनम सम्मान

उत्तराखंड आवास विभाग को स्कॉच अवार्ड 2025 में दोहरी उपलब्धि, ‘ईज-एप’ और पीएम आवास योजना को मिला प्लेटिनम सम्मान

नई दिल्ली/देहरादून, 20 सितंबर 2025।
उत्तराखंड के लिए यह एक गर्व का क्षण है, जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंडियन हैबिटेट सेंटर में आयोजित 101वें स्कॉच समिट 2025 में उत्तराखंड आवास विभाग को दो अलग-अलग पहलों के लिए प्लेटिनम श्रेणी में स्कॉच अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव, आवास डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम और उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद के अपर आयुक्त तथा UDD(UDA) के संयुक्त मुख्य प्रशासक श्री दिनेश प्रताप सिंह ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

◾ दो श्रेणियों में मिला राष्ट्रीय सम्मान:
1. ईज-एप: डिजिटल परिवर्तन की मिसाल

उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण को राज्य में एकीकृत ऑनलाइन एप्लिकेशन ‘ईज-एप’ (EASE-App) के सफल संचालन और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्लेटिनम स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह एप एक क्रांतिकारी डिजिटल पहल है, जो प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों को एक ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ता है।
यह पहल “फेसलेस, पेपरलेस, कैशलेस” शासन की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे नागरिकों को तेज़, पारदर्शी और सुलभ सेवाएं मिल रही हैं।

2. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी): किफायती आवास की दिशा में सफल प्रयास

दूसरा प्लेटिनम पुरस्कार उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निजी भूमिधारकों के सहयोग से किफायती आवास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रदान किया गया।
इस योजना के अंतर्गत राज्य में 12,856 ईडब्ल्यूएस (EWS) आवासों का निर्माण निजी डेवलपर्स के सहयोग से किया जा रहा है, जिससे निम्न आय वर्ग को सुरक्षित एवं सुलभ आवास उपलब्ध हो सके।

◾ डिजिटल इंडिया और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण

यह सम्मान उत्तराखंड सरकार की डिजिटल गवर्नेंस, पारदर्शिता, और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना का प्रतीक है। आवास विभाग की ये दोनों पहलें न केवल तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देती हैं, बल्कि आम जनता के जीवन को भी सरल, सुलभ और सशक्त बना रही हैं।

✅ मुख्य बिंदु संक्षेप में:

उत्तराखंड आवास विभाग को स्कॉच अवार्ड 2025 में दो प्लेटिनम श्रेणी पुरस्कार प्राप्त।

ईज-एप: फेसलेस, पेपरलेस, कैशलेस सेवा प्रणाली को मिली सराहना।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 12,856 EWS आवास निर्माण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान।

पुरस्कार ग्रहणकर्ता: डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम और श्री दिनेश प्रताप सिंह।

स्थान: इंडियन हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button