
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने आपदा स्थल पर दिखाया नेतृत्व, जेसीबी चालक को बहादुरी के लिए किया सम्मानित
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने एक बार फिर आपदा के समय सक्रिय नेतृत्व का परिचय देते हुए रुद्रप्रयाग जिले में फंसे लोगों को राहत दिलाई। ऊखीमठ ब्लॉक के छेनागाड़ बाजार की ओर जाते समय बांसवाड़ा के पास केदारनाथ हाईवे पर अचानक भूस्खलन हुआ, जिसमें भारी पत्थर सड़क पर आ गिरे। इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया और एक गंभीर रूप से बीमार मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस भी इस जाम में फंस गई।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सांसद बलूनी खुद मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से तत्काल समन्वय स्थापित कर जेसीबी मशीनें मंगवाईं। उनकी निगरानी में मलबा हटाने का कार्य तेजी से शुरू किया गया। जेसीबी ऑपरेटर ने विषम परिस्थितियों में अद्भुत दक्षता और साहस का परिचय देते हुए मलबा हटाया, जिससे रास्ता साफ हुआ और एम्बुलेंस को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इस दौरान जाम में फंसे आम लोगों को भी बड़ी राहत मिली। सांसद बलूनी ने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और जेसीबी चालक की तत्परता, सेवाभाव और कार्यकुशलता से अत्यंत प्रभावित हुए।
प्रशंसा स्वरूप सांसद बलूनी ने अपने लिए खरीदा गया नया मोबाइल फोन जेसीबी चालक को उपहार स्वरूप भेंट किया और उसके समर्पण को सलाम किया।
इस पूरे घटनाक्रम में सांसद की सक्रियता और जेसीबी चालक की बहादुरी ने एक बार फिर यह साबित किया कि मुश्किल समय में त्वरित निर्णय और समर्पण ही सबसे बड़ी सेवा होती है।