उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिशिक्षा

आर.बी.एल. बैंक की पहल, मंत्री गणेश जोशी का साथ – सशक्त हुईं उत्तराखंड की बेटियाँ

“उम्मीद” पहल के तहत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 300 छात्राओं को वितरित की साइकिलें और स्कूल किट
बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सशक्त कदम

देहरादून, 08 अक्टूबर।
राजकीय इंटर कॉलेज, किशनपुर में आज “उम्मीद – एक पहल” कार्यक्रम के तहत आयोजित साइकिल एवं स्कूल किट वितरण समारोह में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन आर.बी.एल. बैंक के सहयोग से किया गया, जिसमें 18 राजकीय विद्यालयों की 300 छात्राओं को साइकिलें और स्कूल किट प्रदान की गईं।

मंत्री जोशी ने कहा कि यह पहल ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं के लिए शिक्षा की राह को आसान बनाएगी। उन्होंने कहा, “शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे सशक्त माध्यम है और सरकार का यह निरंतर प्रयास है कि कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे।” उन्होंने छात्राओं से मेहनत और समर्पण के साथ अध्ययन करने का आह्वान करते हुए कहा कि यह साइकिलें सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की प्रतीक हैं।

“‘उम्मीद’ केवल एक योजना नहीं, बल्कि बेटियों के सपनों को पंख देने का प्रयास है,” मंत्री जोशी ने कहा। उन्होंने आर.बी.एल. बैंक द्वारा सीएसआर (CSR) के तहत किए गए इस सहयोग के लिए संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसे राष्ट्रीय अभियान को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए बहुस्तरीय प्रयास कर रही है। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं की आजीविका संवर्धन के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में राज्य की बेटियाँ हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएंगी।

मंत्री जोशी ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह बदलाव सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार और अभिभावकों के बढ़ते विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु विद्यालयों में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग:
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धूम सिंह नेगी, आर.बी.एल. बैंक के प्रमुख सुमित भंडारी, रीजनल हेड पंकज शर्मा, स्टेट हेड नितिन गुप्ता, गौरव कुमार, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, राजीव गुरुंग, सुरेंद्र राणा, पार्षद मोहन बहुगुणा, अल्पना राणा, मीनाक्षी नौटियाल, भूपेंद्र कठेत, योगेश घाघट, पूनम नौटियाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button