
दून उद्योग व्यापार मंडल का नाम और छवि खराब करने पर अनिल गोयल का कड़ा विरोध
देहरादून। दून उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ संरक्षक एवं व्यापार जगत के अग्रणी नेता अनिल गोयल ने कुछ तथाकथित पंजीकृत नेताओं पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “विशाल गुप्ता, पंकज मैसूर जैसे कुछ तुच्छ नेता अपनी राजनीति की बुझती हुई लौ को जलाने के लिए मेरे नाम और मेरी तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।”
अनिल गोयल ने स्पष्ट कहा कि दून उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड का सबसे पुराना और सबसे बड़ा संगठन है, जिसने हमेशा व्यापारियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। इसकी नींव स्व. उमेश अग्रवाल ने रखी थी, जिन्होंने अपने जीवनकाल में राजनीतिक दबावों की परवाह किए बिना व्यापारी हितों के लिए आवाज उठाई।
उन्होंने कहा कि “कुछ लोग अपने वजूद को कायम करने के लिए मेरी लोकप्रियता और नाम का सहारा लेकर अपनी राजनीतिक गलियों को चमकाना चाहते हैं। लेकिन व्यापारी समाज को इन ठग प्रवृत्ति के लोगों से सावधान रहना चाहिए।”
अनिल गोयल ने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी ने उनकी तस्वीर या नाम का उपयोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा –
“मैं व्यापारी समाज का सिपाही था, हूं और हमेशा रहूंगा। दून उद्योग व्यापार मंडल ही असली व्यापारी हितों का प्रहरी है।”