
देहरादून। आज नगर निगम के तृतीय बोर्ड अधिवेशन की शुरुआत अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर माननीय विधायक एवं सदस्यगण श्री बृजभूषण गैरोला और श्रीमती सविता कपूर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में नगर निगम बजट एवं आय-व्यय, संडे मार्केट के स्थानांतरण, विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे हाट बाजार, डॉग पॉलिसी, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, सोर्स सेग्रीगेशन सहित कई प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई।
पार्षदों ने बैठक में मुख्य रूप से कूड़ा निस्तारण, पथ प्रकाश व्यवस्था, आवारा पशुओं और बंदरों की समस्या तथा निगम की भूमि पर अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर चिंता जताई।
इस दौरान सदन ने वर्षाजनित आपदा में नगर निगम द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। जलभराव और डेंगू जैसी समस्याओं में इस वर्ष पिछले वर्षों की अपेक्षा कमी आने पर संतोष व्यक्त किया गया।
साथ ही शहर को “हरित दून” बनाने के संकल्प के तहत नगर निगम द्वारा एक लाख पौधे लगाने के लक्ष्य की प्राप्ति पर भी हर्ष प्रकट किया गया।
बैठक में नगर आयुक्त श्रीमती नमामी बंसल, स्मार्ट सिटी, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जल संस्थान, वन विभाग, यातायात पुलिस तथा नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।