
गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ेगा सिंगटाली पुल, मुख्यमंत्री धामी ने 57 करोड़ की स्वीकृति दी
देहरादून/पौड़ी।
गढ़वाल और कुमाऊं के बीच सीधा संपर्क स्थापित करने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस परियोजना के लिए 57 करोड़ रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। शासन ने मंगलवार को इस संबंध में प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को आदेश जारी कर दिए।
कौड़ियाला–व्यासघाट मोटर मार्ग पर गंगा नदी पर बनने वाले इस पुल की कुल लंबाई 150 मीटर होगी। परियोजना पर 57 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत आएगी। मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई व्यय–वित्त समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी।
स्थानीय लोगों की वर्षों से चली आ रही इस मांग को अब हरी झंडी मिलने के बाद पुल निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। पुल बनने से गढ़वाल और कुमाऊं के बीच आवागमन सुगम होगा और क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, “सिंगटाली पुल का निर्माण गढ़वाल और कुमाऊं के बीच सड़क संपर्क को मजबूत करेगा। सरकार जनता की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। तय समय सीमा में पुल का निर्माण पूरा किया जाएगा।”