
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के कुल्लान क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही एक बस भारी बारिश के कारण फिसलकर सिंध नदी में जा गिरी। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब इलाके में लगातार तेज़ बारिश हो रही थी, जिससे सड़कें बेहद फिसलन भरी हो गई थीं। बस में सवार जवान नियमित ड्यूटी से लौट रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, ITBP, SDRF और अन्य एजेंसियों द्वारा तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक किसी भी जवान का पता नहीं चल पाया है।
बचाव दल अत्यधिक कठिन परिस्थितियों के बावजूद पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ लापता जवानों की तलाश में जुटे हुए हैं। नदी का तेज बहाव और मौसम की स्थिति बचाव कार्य में चुनौती बन रही है, लेकिन हर संभव प्रयास जारी हैं।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सहयोग बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। हादसे से जुड़े सभी अपडेट लगातार साझा किए जा रहे हैं।