देश
चलती स्कूटी में लगी आग

अमेठी-जनपद के मुंशीगंज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा सिम्मी अपने भाई के साथ स्कूटी से घर लौट रही थीं। रास्ते में संग्रामपुर अंतर्गत बबुरी गांव के पास स्कूटी से अचानक आग लग गई।भाई-बहन तुरंत स्कूटी छोड़कर भागे और जान बचाई।
सिम्मी के पिता देवराज ने बताया कि आज ही स्कूटी की सर्विस कराई गई थी।
इस संबंध में थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि उन्हें बबुरी गांव में स्कूटी में आग लगने की सूचना मिली थी।
मौके पर जाकर जांच की गई है। प्रथम दृष्टया मामला पेट्रोल लीकेज या वायरिंग शॉर्ट सर्किट का लग रहा है।
किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है जांच जारी है।