
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए त्वरित मरम्मत के निर्देश
देहरादून, 25 सितंबर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार प्रातः 7 बजे हैप्पी एन्क्लेव कैनाल रोड पर भू-धंसाव और भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से भेंट की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
मंत्री जोशी ने मौके पर ही दूरभाष के माध्यम से संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर सड़क के शीघ्र पुनर्निर्माण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क के चलते लोगों को हो रही असुविधा को तुरंत दूर किया जाए और कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
मंत्री जोशी ने कहा, “सड़कें आमजन की मूलभूत आवश्यकता हैं। प्रभावित क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू किया जाए ताकि नागरिकों को राहत मिल सके। सरकार जनता की सुविधाओं को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
स्थानीय लोगों को मिला भरोसा
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क की जर्जर हालत और बारिश में बढ़ती परेशानियों से अवगत कराया। मंत्री जोशी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द ही सड़क की मरम्मत कराई जाएगी और क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।
उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग
निरीक्षण के समय मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, अमित कुमार सहित कई स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
निष्कर्ष:
इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा और उम्मीद जताई कि मंत्री जोशी की पहल से जल्द ही क्षेत्र की सड़कें फिर से सुगम होंगी।