
देहरादून, 29 अगस्त। दून उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक आज आयोजित की गई। बैठक में पूर्व जिला कार्यसमिति कार्यक्रम की समीक्षा की गई और कार्यसमिति द्वारा पारित प्रस्तावों पर आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने कहा कि मंडल सदैव से ही व्यापारी हितों के लिए अग्रणी भूमिका निभाता आया है। उन्होंने बताया कि कार्यसमिति में आए प्रस्तावों पर शासन, प्रशासन और सरकार से लगातार संवाद कर समाधान की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
श्री नागलिया ने यह भी बताया कि दून उद्योग व्यापार मंडल वर्ष 1972 से लगातार व्यापारी हितों का प्रतिनिधित्व कर रहा है और वर्तमान में इससे संबद्ध 209 व्यापारी इकाइयाँ मजबूती से संगठन के साथ खड़ी हैं। यह देहरादून का एकमात्र व्यापारी संगठन है जो बिना किसी निजी स्वार्थ के पुलिस, प्रशासन और सरकार तक व्यापारियों की मांगों को मजबूती से रखता है।
बैठक में संगठन के संरक्षक अनिल गोयल ने स्पष्ट किया कि वे पिछले 40 वर्षों से दून उद्योग व्यापार मंडल के साथ जुड़े हैं और केवल इसी संगठन से उनका सरोकार है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी सहमति के बिना उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल अन्य व्यापार मंडलों के बैनरों और निमंत्रण पत्रों में कर रहे हैं, जो भ्रामक और गलत है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में कोई भी संगठन उनके नाम या फोटो का उपयोग न करे।
श्री गोयल ने दृढ़ता से कहा –
“दून उद्योग व्यापार मंडल ही देहरादून में व्यापारियों की रक्षा, सुरक्षा और संरक्षण का सच्चा संगठन है। मैं दून उद्योग व्यापार मंडल का सिपाही था, सिपाही हूं और सिपाही रहूंगा।”