
देहरादून: रिस्पना और बिन्दाल नदी के किनारे प्रस्तावित एलिवेटेड रोड परियोजना के चलते प्रभावित होने वाले मकान स्वामियों को मुआवजा न देकर उचित पुनर्वास की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाधिकारी से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को बिना पुनर्वास के उजाड़ना अन्यायपूर्ण होगा। उन्होंने सरकार से प्रभावितों के लिए ठोस पुनर्वास नीति बनाने की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, डाटा विश्लेषण विभाग अध्यक्ष दीवान सिंह तोमर, पार्षद निखिल कुमार, बिरेन्द्र बिष्ट, प्रमोद कुमार, पीयूष गौड़, सोम प्रकाश वाल्मीकि, सुंदर सिंह पुंडीर, अजय सिंह, नमन, अशोक शर्मा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।