
देहरादून नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों का हंगामा, महापौर पर उठे सवाल
देहरादून नगर निगम बोर्ड की तृतीय बैठक में आज अलग ही नज़ारा देखने को मिला। बैठक की अध्यक्षता महापौर सौरभ थपलियाल ने की, लेकिन इस दौरान निगम के सदस्यगणों ने खुलकर जनता की समस्याओं को उठाते हुए नगर निगम और सरकार पर सीधा निशाना साधा।
पार्षदों का आरोप था कि जनता की बुनियादी दिक्कतों का समाधान नहीं हो रहा है और बैठक में भी महापौर की ओर से कोई संतोषजनक निर्णय सामने नहीं आया। कई सदस्यों ने यह तक कहा कि महापौर सौरभ थपलियाल केवल स्वागत और औपचारिक आयोजनों तक सीमित न रहें, बल्कि जनता की वास्तविक समस्याओं के समाधान पर ध्यान दें।
बैठक में यह भी साफ दिखाई दिया कि पार्षदों की समस्याओं को निगम गंभीरता से नहीं ले रहा, जिससे असंतोष और अधिक बढ़ रहा है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में नगर निगम और महापौर जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरे उतरते हैं।