
देहरादून। विधानसभा भवन में आज विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पारदर्शिता, त्वरित कार्य निष्पादन और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेवा भाव से कार्य करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर कार्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं, अभिलेख प्रबंधन, डिजिटलीकरण की स्थिति तथा आमजन व जनप्रतिनिधियों से जुड़े कार्यों की प्रक्रियाओं की जानकारी ली गई।
अधिकारियों से कहा गया कि जनता को सुगम, पारदर्शी और त्वरित सेवाएँ उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में पूर्ण मनोयोग से कार्य किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य भी उपस्थित रहीं।