उत्तराखंड
बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

चमोली। जिले में लगातार बारिश और आपदा जैसी परिस्थितियों को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बड़ा आदेश जारी किया है। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा, अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर राहत एवं बचाव कार्यों में तत्परता से जुटे रहें।