
देहरादून, 07 अगस्त।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को देहरादून स्थित सेना अस्पताल पहुंचकर उत्तरकाशी जनपद के धराली–हर्षिल क्षेत्र में आई दैवीय आपदा के दौरान घायल हुए 14 राजपूताना राइफल्स के लेफ्टिनेंट कर्नल आदर्श टी एवं राइफलमैन केशव सहवाग से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
मंत्री जोशी ने मौके पर मौजूद चिकित्सकों से दोनों सैनिकों के उपचार की जानकारी ली और निर्देश दिए कि उपचार में कोई कमी न आने पाए। उन्होंने कहा, “यह सरकार अपने सैनिकों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है। संकट की इस घड़ी में घायल जवानों और उनके परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।”
उन्होंने दोनों सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
इस अवसर पर स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर राम सिंह थापा, आर्मी अस्पताल के कमांडेंट ब्रिगेडियर परीक्षित सिंह, चिकित्सकगण और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।