
रामणी आन सिंह सीट पर जबरदस्त मुकाबला, दूसरे राउंड में बेला तोलिया को 600 वोटों की बढ़त
हल्द्वानी (नैनीताल):
नैनीताल जिले की चर्चित रामणी आन सिंह जिला पंचायत सीट पर मतगणना के दौरान गहमागहमी और उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पहले राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी छवि कांडपाल बोरा ने बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे राउंड में भाजपा समर्थित प्रत्याशी और जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने 600 वोटों से बढ़त बना ली है।
यह सीट जिले की हॉट सीट मानी जा रही है और मतगणना के हर रुझान पर सभी राजनीतिक दलों और जनता की निगाहें टिकी हुई हैं। मुकाबला लगातार रोमांचक होता जा रहा है और नतीजे को लेकर उत्सुकता चरम पर है।
विशेषज्ञों के अनुसार, जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, मुकाबला और भी दिलचस्प हो सकता है। इस सीट का परिणाम न केवल राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित करेगा, बल्कि क्षेत्र में आने वाले नेतृत्व की दिशा भी तय करेगा।