अंतरराष्ट्रीयक्राइमयूथस्वास्थ्य
40 हज़ार बच्चों की जान खतरे में

गाजा पट्टी में इजराइल द्वारा लगाए गए नाकेबंदी के कारण भीषण भूखमरी फैल रही है।
अब तक 147 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 88 बच्चे शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,40 हजार बच्चे भुखमरी के खतरे में हैं। इज़राईल द्वारा गज़ा में मार्च से सभी प्रकार की मानवीय सहायता रोक दी गई है।
दुनिया भर में इस इजराइली प्रतिबंध की कड़ी निंदा हो रही है और तत्काल मानवीय सहायता की मांग की जा रही है।